अब आप अपने AADHAAR कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से अपडेट करा सकते है. आप Online Aadhar Card Update Kaise Kare – जाने हिंदी में…
आपका AADHAAR कार्ड बन गया है और उसमें आपकी कोई जानकारी गलत है। तो आप उसे Online Aadhar Card Update कर सकते हैं. UIDAI ने इसे अपडेट करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है.
आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है.
अपने आधार कार्ड में अपना पता, नाम, जन्मतिथि घर से ही Online Aadhar Card Update करे।
आइये जानते है Online Aadhar card Update Kaise Kare :-
1: सबसे पहले नीचे दी गई वेबसाइट पर जाए ।
https://ssup.uidai.gov.in/ssup/login.html
2: इसके बाद अपने 12 अंकों का AADHAAR नंबर डालें या VID (Virtual id) डाले।
नीचे दिए गए बॉक्स में टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड डालें और सेंड OTP(ओटीपी भेजें) पर क्लिक करें.
3: इसके बाद यूआईडीएआई (UIDAI) से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। इस वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी या OTP) को डालकर अपने आधार अकाउंट में लॉग इन करें।
4: इसके बाद अपडेट डेमोग्राफिक डाटा पर जाए।
5: इसके बाद आपको जिस विवरण को बदलना हो उसे चुनें यदि आप AADHAAR में अपना पता बदलना चाहते हैं तो Address (पता ) बटन पर करें और proceed बटन पर क्लिक करें।
6: अब आप अपना नयाआवासीय पता डालें और आप पते के नए सबूत के तौर पर जो दस्तावेज देना चाहते हैं उसे चुनें. इसके बाद आप अपने पते के प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करें और सबमिट / preview बटन पर क्लिक करें।
7: अब आप CAPTCHA code दर्ज करें और send OTP पर क्लिक करें ।
अब मोबाईल में आए OTP को दर्ज करें और नीचे दिए इंट्रक्शन को टिक करें ।
इसके बाद make payment बटन पर क्लिक करें।
8: अब आप नीचे दिए किसी एक payment option से payment करें ।
9: इसके बाद आपके AADHAAR में जानकारी अपडेट करने का आवेदन स्वीकार कर आपको एकनॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी.
अब कुछ दिनों में आधार कार्ड में जानकारी अपडेट हो जाने के बाद आधार डाउनलोड/प्रिंटआउट कर सकते हैं।