यह बात तो सायद सबको पता है की SBI की किसी ब्रांच में जाकर Bank Account ओपन करने में कितना टाइम लगता है।
However, यहां आपको घर से ही Online SBI Account Open की पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है।
Online SBI Account Open kaise kare-
Online SBI Account Open करने के लिए आपको आम दस्तावेज पहचान and पते का सबूत (पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, नरेगा कार्ड, पैन आदि) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
आप किसी बच्चे या अवयस्क के नाम से Online SBI Account Open अकाउंट खोलना चाहते हैं ।
तो जो व्यक्ति अकाउंट ऑपरेट करेगा । उसका आईडी प्रूफ देना होगा।
बच्चा खुद अपना अकाउंट ऑपरेट करेगा । तो उसकी पहचान और पते का सबूत अकाउंट खोलने में काम आ जायेगा।
Online SBI Account Open के दो बहुत आसान तरीके है। इन तरीकों से कोई भी भारतीय नागरिक SBI में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोल सकता है.
First method-
आप Online SBI Account Open केवल 10-15 मिनट में कर सकते है ।
जिसके साथ आपको वो सभी सुविधाये मिलती है । जो की एक सामान्य अकाउंट होल्डर को मिलती है।
For example :- ATM / Debit Card, Internet Banking, ब्याज आदि|
First Step- Online SBI Account open करने के लिए आप Google Play Store से Yono By SBI को डाउनलोड कर सकते है या फिर आप चाहे तो वेब पोर्टल https://www.sbiyono.sbi पर जाकर भी अपना अकाउंट ओपन कर सकते है। लेकिन मैं आपको Yono by SBI App के माध्यम से अकाउंट open करने की सलाह दूंंगा ।
Second Step- अब आपको “Open a Digital Account” पर क्लिक करना है । उसके बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे ।
जिनमे पहला SBI Digital Saving Account और दूसरा SBI Insta Saving Account का है। दोनों अकाउंट को ओपन करने का तरीका एक जैसा ही है।
अगर आप पहली बार account open कर रहे है। तो आपको Apply Now सेलेक्ट करना है। यदि आपने पहले अकाउंट ओपन करने की कोसिस की थी ।
लेकिन किसी भी कारण से वह पूरा नहीं हो पाया। तो उसे वही से सुरु करने के लिए Resume सेलेक्ट करना है। अब आपको Terms and Conditions पर क्लिक करके Next पर क्लिक करना है।
Third Step-
इस स्टेप में आपको अपनी Email ID और Mobile Number डालने है। यदि आपको OTP प्राप्त होने या फिर किसी अन्य प्रकार का error आये ।
तो आपको यहाँ वही नंबर डालना है। जो आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है ।
अब आपको अपना OTP Code डालना है जो की आपके मोबाइल नंबर पर आया होगा।
Forth Step-इस स्टेप में आपको अपना पासवर्ड क्रिएट करना है
और ध्यान रहे आपका पासवर्ड हार्ड हो और कोई भी उसका अनुमान न लगा सके।
अब आपको FATCA /CRS डिक्लेरेशन को पढ़कर Yes पर क्लिक करना है ।
Sixth step-
यहाँ आपको I Agree पर क्लिक करके Next करना है ।इस स्टेप में आपको अपना आधार नंबर डालना है।
यदि आप चाहे तो अपने आधार कार्ड के QR कोड को स्कैन भी कर सकते है ।
अब आपको OTP कोड डालना है । जो आपको आपके उस नंबर पर मिलेंगे जिसके साथ आपका आधार कार्ड लिंक है
Seventh Step-
अगली स्टेप में आपको अपने पर्सनल डिटेल्स डालनी है जैसे की आपके जन्म का स्थान, आप किस देस के निवासी हो और आपका देश आदि।
अब आपको अपना एड्रेस चेक करना है। जो की आधार के डेटाबेस से डिटेक्ट होता है।
यदि आप चाहे तो इसे चेंज कर सकते है। जो एड्रेस आप डालेंगे उसी पर आपको आपका डेबिट कार्ड डिलीवर होगा।
Eighth Step-
इस स्टेप में आपको अपने Pan Card के नंबर और अपनी एजुकेशनल qualification एंटर करनी है
Ninth Step-
अगली स्टेप में आपको मैरिड स्टेट्स, पिता का नाम, आपकी सालाना इनकम, आपका ऑक्यूपेशन और धर्म आदि सेलेक्ट करना है
Tenth Step-
अब आपको अपने Nominee की डिटेल डालनी है, Nominee का मतलब होता है की आपकी Death के बाद आपके अकाउंट का सारा पैसा किसके अकाउंट में जायेगा, या फिर यु कहे आपके अकाउंट का एक्सेस किसे मिलेगा
Eleventh Step-
अब आपको अपने पास की SBI Branch (शाखा) सेलेक्ट करके Terms and Conditions को एक्सेप्ट करना है
Twelth Step-
इस स्टेप में आपको दुबारा से OTP कोड इंटर करना हैअब आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल चेक करके Done पर क्लिक करना है।
सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको आपके नंबर पर एक temparary Username मिलेगा
इस यूजरनाम कर पासवर्ड जो आपने क्रिएट किया थे उसकी हेल्प से आप SBI इंटरनेट बैंकिंग में लोग इन कर सकते है|
Last Step-
आपको इस temparary Username को चेंज करना होता है।
इसके आलावा आपका डेबिट कार्ड आपके एड्रेस पर 15 दिनों के अंदर डिलीवर कर दिया जायेगा।
जिसके बाद आपको उसका पिन बनाना होता है|
आपके लिए SBI का कोनसा डिजिटल अकाउंट बेस्ट रहेगा, मेरे अनुसार एक स्टूडेंट या नार्मल यूजर को SBI Insta Saving Account ओपन करना चाहिए।
जिसमे उसका टाइम भी बचता है और उसे उसकी जरूरत की सभी सेवाएं भी मिल जाती है।
Second method:-
ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जायें: https://www.onlinesbi.com/
इस वेबसाइट पर पर्सनल बैंकिंग टैब में आपको सेविंग बैंक अकाउंट का विकल्प दिखेगा.सबसे पहले आप जरूरी निर्देश, नियम एवं शर्त के बारे में पढ़ लें.
After that अप्लाय ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें.
After that आपके सामने डिजिटल सेविंग अकाउंट और इंस्टा सेविंग अकाउंट का विकल्प आएगा।
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपनी सभी जानकारी दें.
इसमें दो पेज हैं-
Similarly first पेज पर आपको ग्राहक सूचना सेक्शन में अपनी जानकारी भरनी है ।
आपको अकाउंट सूचना सेक्शन में अपनी जानकारी भरनी है।
After that एक अस्थायी ग्राहक रेफरेंस नम्बर जेनरेट होगा।
यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा After that आप इस आवेदन का प्रिंट आउट ले लीजिये।
इसके 30 दिन के अंदर आपको नजदीक के किसी SBI ब्रांच में जाकर अपने दस्तावेज verify कराए ।
For instance, आपका document verification होते ही आपका बैंक अकाउंट खुल जायेगा.
Above all, आपने इस जानकारी से SBI में Online Account Open करना सिख लिया।
यदि आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें। मै जल्द ही रिप्लाई करने की कोशिश करुगा।
Thanks for the post.
Highly enlightening look forth to coming back. http://weight-loss46543.blogocial.com/Weight-Loss-Things-To-Know-Before-You-Buy-29555086
CBghswOt
It’s nearly impossible to find knowledgeable people in this particular topic, however, you sound like you know what you’re talking about!
Thanks
Ji Dhanyabaad.
Apki blog badhiya hai. Aise hi mehnat karte rahiye.
IDClFUaBkdQwfuX
Ergonomic
Thanks with regard to giving many of these superior data. http://heywoodo800upi4.mdkblog.com/profile